VARANASI NEWS : अवैध निर्माणों ! विकास प्राधिकरण की टीम ने वाराणसी बिल्डर एवं डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की

 

VARANASI NEWS : अवैध निर्माणों ! विकास प्राधिकरण की टीम ने वाराणसी बिल्डर एवं डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की

varanasi-development-authority-news

VARANASI| अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी अभियान में शुक्रवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने वाराणसी बिल्डर एवं डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की । एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया के ग्रुप हाउसिंग भवन को सील कर दिया ।

नगवां के पटिया में बेसमेंट और भूतल सहित सात तल का भवन मानचित्र से अलग बनाया जा रहा था । उधर, रोहनिया के केशरीपुर में बसपा नेता अमीर चंद पटेल के आठ बिगहा अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से तोड़ दिया गया ।

दरअसल, शहर में बन रही हाउसिंग सोसाइटी मानचित्र से अलग निर्माण कर उपभोक्ताओं से धोखा करने में जुटी रहती है । यही कारण है कि विकास प्राधिकरण ने अब ग्रुप हाउसिंग भवनों की निगरानी तेज कर दी है ।

वाराणसी बिल्डर एवं डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया और बसपा नेता के खिलाफ कार्रवाई से वीडीए ने अपने इरादे जाहिर किए हैं । दशाश्वमेध वार्ड के जोनल अधिकारी वीपी मिश्रा और जेई चंद्रभानू दीक्षित ने अमीरचंद के प्लाटिंग पर जेसीबी चलाई ।

उधर, रामनगर के डहिया स्थित विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में जेई आनंद कुमार अस्थाना ने 12 बिगहा प्लाटिंग को तोड़ दिया ।

गंगा किनारे भी अभियान

गंगा नदी से 200 मीटर के अंदर विभिन्न शासनादेशों एवं न्यायालीय आदेशों के अधीन निर्माण करने वालों पर कार्रवाई हुई। नगवां वार्ड में विशेष ध्वस्तीकरण अभियान के तहत पांच निर्माणों को ध्वस्त किया गया ।

गंगोत्री विहार में आरडी सिंह, अजीत कुमार झा, महेश नगर में मोहन शुक्ला, मदन गोपाल गुप्ता के राम छटपार शिल्प न्यास, देवेंद्र प्रताप सिंह के निर्माणाधीन भवन को जोनल अधिकारी परमानंद यादव के नेतृत्व में जेई रामचंद्र, पीएन दूबे, आरके सिंह ने तोड़ दिया ।



No comments