VARANASI NEWS :- वाराणसी चिरईगांव में शिकायत की जांच करने गई टीम के सामने ही शिकायतकर्ता की पिटाई
VARANASI NEWS :- वाराणसी चिरईगांव में शिकायत की जांच करने गई टीम के सामने ही शिकायतकर्ता की पिटाई

VARANASI| चिरईगांव में ग्राम पंचायत सीवों में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की जांच करने बृहस्पतिवार को अपर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र पांडेय गए थे। वह लोगों का बयान दर्ज कर रहे थे। इसी दौरान शिकायतकर्ता नेमचंद मौर्या की विरोधियों ने पिटाई शुरू कर दी। विवाद देखकर जांच अधिकारी पुलिस को सूचना दिये बगैर वहां से चले गए।
ग्राम पंचायत सीवों की ग्राम प्रधान गायत्री पाल द्वारा दो जगहों से मानदेय लेने और विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत नेमचंद मौर्या ने शपथपत्र के साथ 24 जुलाई को जिलाधिकारी से की थी। इसकी जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी दोपहर पौने दो बजे पहुंचे थे। जांच के दौरान ही कुछ लोगों ने हल्ला मचाते हुए शिकायतकर्ता की पिटाई करने लगे।
इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस मामले में शिकायतकर्ता नेमचंद मौर्य की तहरीर पर ग्रामपंचायत सचिव रवि सिंह यादव, संजय पाल, विजय यादव, राम बिलास, लाल जी मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीलू पाल, गिरि यादव, मंगरू राजभर समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बारे में थानाध्यक्ष चौबेपुर ने बताया कि आठ ज्ञात और बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं जांच अधिकारी से शिकायतकर्ता की पिटाई के संबंध में पूछा गया तो वे चुप हो गये। बोले कि अब जिला स्तरीय टीम इस मामले की जांच करेगी। इस मामले में शिकायतकर्ता की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments