VARANASI NEWS :- कुख्यात टॉप टेन अपराधी गोविंद सिसिर ने पुलिस के डर से न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
VARANASI NEWS :- कुख्यात टॉप टेन अपराधी गोविंद सिसिर ने पुलिस के डर से न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

शातिर अपराधियों के खिलाफ वाराणसी पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान और पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपराधी चुलबुल यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। लोहता थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वनपुर का कुख्यात टॉप टेन अपराधी गोविंद सिसिर उर्फ चुलबुल यादव ने मंगलवार को न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया।
चुलबुल के विरुद्ध लोहता थाने में लूट के चार मुकदमे दर्ज है। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देशन में थाने में दर्ज टॉप टेन अपराधी जो सक्रिय हैं, उन्हें गिरफ्तार करके जेल में ठूंसा जा रहा है।
इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के सर्वनपुर गांव निवासी गोविंद सिसिर यादव पुत्र विजय की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा था, जिसने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण न्यायालय में समर्पण कर दिया है।
No comments