VARANASI NEWS :- काम में लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत अधि‍कारी को CDO ने किया सस्‍पेंड

 

VARANASI NEWS :-  काम में लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत अधि‍कारी को CDO ने किया सस्‍पेंड



वाराणसी।  मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा बुधवार को अमित कुमार वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी को आवंटित ग्राम पंचायतों मे कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रो में ग्राम पंचायत राजपुर एवं फूलपुर में भुगतान के लिए कोई पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने सहित अन्य आरोपों पर निलंबित कर दिया गया।

ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार वर्मा को 11 ग्राम पंचायतों सापेक्ष मनरेगा कार्य में श्रमिक का लक्ष्य 720 के सापेक्ष मात्र 172 श्रमिक कार्यरत होने तथा रिजेक्ट भुगतान अवशेष 46000 रहने। ग्राम पंचायत पिण्डरा, करखियाव, रतनपुर एवं सुरई में मनरेगा कार्य नहीं होने से स्थानीय मजदूरों को 100 दिन का रोजगार से वंचित रहने।

ग्राम पंचायत अधिकारी को 7 मार्च 2020 को निर्देशित किया गया था कि गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर कम से कम 50 पशु रखने सुनिश्चित करें जिसका अनुश्रवण 22 सितंबर 2020 तक नहीं किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा ग्राम पंचायत जगदीशपुर का निरीक्षण में विगत 5 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था पर बार-बार पत्राचार करने के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया।

जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा श्री अमित कुमार वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी  को आरोप पत्र निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया था कि 3 दिवस के अंदर अपनी आख्या प्रस्तुत करें परंतु 22 सितंबर 2020 तक ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपना कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया जो गोवंश आश्रय स्थल से संबंधित है। सौपे गए उत्तर दायित्व का निर्वहन न करना, कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन करना एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।



No comments