VARANASI NEWS :- अफसरों का काम देख CDO गरमाए BDO CDPO सहि‍त पशु चि‍कि‍त्‍साधि‍कारी का रोका वेतन

 

VARANASI NEWS :- अफसरों का काम देख CDO गरमाए BDO CDPO सहि‍त पशु चि‍कि‍त्‍साधि‍कारी का रोका वेतन



VARANASI|  मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र, गोवंश आश्रय स्थल, एन आर एल एम, आवास एवं सामुदायिक शौचालय की समीक्षा की गई, जिसमें संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सभी विकास खंडों में आंगनबाड़ी केन्द्र का कुल लक्ष्य 139 के सापेक्ष 116 आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण कराए गए 13 अवशेष हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त किया गया।

 

सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 23 सितंबर 2020 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण कराएं अन्यथा संबंधित का विरुद्ध वेतन रोकते हुए कार्रवाई की जाएगी। विकासखंड चिरईगांव का आंगनबाड़ी केंद्र का लक्ष्य कुल 12 जिसमे सात पूर्ण कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विजय अस्थाना द्वारा शासन की प्राथमिकता वाले कार्य में रूचि नहीं लेने व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण नहीं कराने के संबंध में उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया।

सीडीपीओ हरहुआ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का शतक अनुश्रवण नहीं करने के एवं लक्ष्य के सापेक्ष मात्र एक आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण कराने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया और निर्देशित कराया गया की 23 सितंबर 2020 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों मे निर्माण कार्य पूर्ण कराएं।

बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवास प्लस के पात्र लाभार्थियों का पात्र एवं अपात्र का सत्यापन कर 21 सितंबर 2020 तक आदतन रिपोर्ट से अवगत कराया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक सचिव द्वारा 3-3 को गोवंश;आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी चिरईगांव को अनेकों बैठकों में गोवंश आश्रय स्थल मैं जमीन चिन्हित कर उसकी नापी कराने के लिए निर्देशित किया गया था परंतु उनके द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नहीं लेने के संबंध में उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया।

इसी क्रम में सतीश कुमार मिश्रा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकासखंड चिरईगांव एवं चोलापुर मे रोस्टर बनाकर नगर निगम की पशु पकड़ने वाली गाड़ी से हाईवे से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गो आश्रय स्थल पर रखा जाए जिससे छुट्टा पशुओं की सड़क दुर्घटना में मृत्यु ना हो। पर उनके द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नहीं लेने व पशुओं की दुर्घटना से बचाव कोई कार्य नहीं करने के कारण उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया।

सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकासखंड में नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी का हस्ताक्षर विकासखंड के रजिस्टर पर कराया जाए।

No comments