VARANASI NEWS:- 6 महीने बाद खुला सारनाथ म्यूज़ियम, ई-टिकटिंग कर घूमने पहुंचे सैलानी
VARANASI NEWS:- 6 महीने बाद खुला सारनाथ म्यूज़ियम, ई-टिकटिंग कर घूमने पहुंचे सैलानी

VARANASI| कोरोना काल में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के अधीन सभी पर्यटन स्थलों को प्रदेश में बंद कर दिया गया था। इसमें पर्यटन नगरी काशी के भी पर्यटन स्थल शामिल थे। कोरोना अनलॉक में धीरे धीरे पर्यटन स्थलों को खोला जा रहा है। वाराणसी में सबसे बड़े पर्यटन स्थल सारनाथ में पहले पुरातात्विक उत्खनन स्थल और फिर उसके बाद चौखंडी स्तूप और अब सोमवार से सारनाथ म्यूज़ियम को भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार खोल दिया गया है।
सोमवार को सारनाथ संग्रहालय आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। दोपहर 12 बजे तक 23 पर्यटकों ने सारनाथ म्यूज़ियम में प्रवेश किया था। कोरोना महामारी से बंद रहे सारनाथ में अब पर्यटको के लिए चरणबद्ध तरीके से पर्यटन स्थल खोले जा रहे हैं।
सारनाथ म्यूज़ियम को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्यटको को मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
No comments