VARANASI NEWS :- राष्ट्रीय मार्ग और मोहनसराय हाइवे पर अवैध पार्किंग कर जाम लगाने वालें ट्रकों पर हुई कार्रवाई, 67 का चालान, 1 ट्रक सीज़
VARANASI NEWS :- राष्ट्रीय मार्ग और मोहनसराय हाइवे पर अवैध पार्किंग कर जाम लगाने वालें ट्रकों पर हुई कार्रवाई, 67 का चालान, 1 ट्रक सीज़

VARANASI| शहर में दिन प्रतिदिन बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पार्किंग कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले ट्रक चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा हाईवे पर अनाधिकृत रूप से खड़े 39 ट्रकों का ई-चालान व 1 ट्रक को सीज किया गया।
इसके अलावा थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मोहनसराय हाईवे पर अनाधिकृत रुप से खड़े 28 ट्रकों का ई चालान किया गया साथ ही चौराहे पर अतिक्रमण साफ कराया गया। ट्रक मालिको, ट्रांसपोर्टर तथा दुकानदारों के साथ बैठक कर सख्त हिदायत दी गई कि हाईवे पर ट्रक कदापि न खड़े किए जाएं तथा दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क छोड़ कर ही पार्किंग की जाए।
बता दें कि मोहन सराय राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी समय से अवैध रुप से वाहन और ट्रक पार्क कर जाम लगने की शिकायत पर मंगलवार को एसएसपी ने खुद निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को अवैध रुप से वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
No comments