VARANASI NEWS :- सारनाथ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर चोर सहित 6 गिरफ्तार

 

VARANASI NEWS :- सारनाथ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर चोर सहित 6 गिरफ्तार 


VARANAI| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देश के क्रम में वाराणसी पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी क्रम में सारनाथ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर और दो अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सारनाथ ने बताया कि थाने की पुलिस देखभाल क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान हनुमान मंदिर के पास वहद ग्राम तसरिया थाना सारनाथ से नकबजनी व चोरी की घटना कारित करने वाले शातिर अन्तर्जनपदीय चोर प्रद्युम्न सोनकर उर्फ करिया सोनकर निवासी बघवानाला थाना लालपुर- पाण्डेयपुर वाराणसी, हर्ष दुबे निवासी 5/176 पहडिया मण्डी के पीछे थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, शिवम् गोडं उर्फ पांचू निवासी 6/51 अकथा, पहड़िया थाना सारनाथ वाराणसी व दो अपचारी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनकी निशानदेही पर चोरी का समान खरीदने के आरोपी दिनेश कुमार वर्मा निवासी अकथा रोड थाना सारनाथ वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर व चोरी के अभ्यस्त अपराधी है, जिनके द्वारा नशे की लत व अय्याशीबाजी की पूर्ति के लिए क्षेत्र में घूमफिर कर पूर्व से मकानों को चिन्हित कर चोरी व नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इनके पास से एक अदद LED T.V, 2 अदद लेडीज घड़ी व रु0-20,000/ नकद, 7 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद सोने की अंगूठी पीली धातू बरामद की है। इन पारधियों को पकड़ने में सब इन्स्पेक्टर धर्मराज शर्मा, सब इंस्पेकटर पंकज राय, सब इन्स्पेक्टर रामानन्द यादव, कांस्टेबल बूटा यादव, कांस्टेबल आलोक सिंह, कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल देव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है।


No comments