VARANASI NEWS :- रामनगर वार्ड के 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर गरजा वीडीए का बुल्डोजर
VARANASI NEWS :- रामनगर वार्ड के 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर गरजा वीडीए का बुल्डोजर

VARANASI| विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध निर्मोणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को रामनगर वार्ड में ग्राम डोमरी में गंगा नदी से 200 मीटर के अन्दर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई।
ज़ोनल अधिकारी देवचन्द्र राम ने बताया कि गंगा नदी से 200 मीटर के अन्दर विभिन्न शासनादेशों एंव न्यायालीय आदेशों के अधीन नदी तट से 200 मीटर अन्दर तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबन्धित है। पूराने जीर्ण-शीर्ण हो रहे भवनों के मरम्मत वाराणसी विकास प्राधिकरण से अनुज्ञा प्राप्त करके ही की जा सकती है।
इसी क्रम में गंगा नदी से 200 मीटर के अन्दर प्रतिबन्धित क्षेत्र में हो रहे नव-निर्मार्णों/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध वार्ड-रामनगर में विशेष ध्वस्तीकरण अभियान चलाते हुए भारी पुलिस बल के साथ रामनगर वार्ड के अंतर्गत ग्राम-डोमरी में किये जा रहे अवैध प्लाटिंग लगभग 25 बीघा भूमि पर थाना रामनगर पुलिस फोर्स बल के सहयोग से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।
No comments