VARANASI NEWS :- काशी की पंचक्रोशी यात्रा शुरू हो गई कोरोना काल की वजह से इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए पहले दिन 20 यात्री पहुंचे

  

VARANASI NEWS :- काशी की पंचक्रोशी यात्रा शुरू हो गई कोरोना काल की वजह से इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए पहले दिन 20 यात्री पहुंचे



काशी की पंचक्रोशी यात्रा शुरू हो गई काल की वजह से इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए  पहले दिन 20 यात्री पहुंचे

VARANASI|  आधी-अधूरी तैयारियों के बीच काशी की पंचक्रोशी यात्रा शुरू हो गई। कोरोना काल की वजह से यात्रा में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। यात्रा के पहले पड़ाव कंदवा में पहले दिन 20 यात्री पहुंचे। शुक्रवार को सुरसरि के पावन जल से मणिकर्णिका के तट पर संकल्प लेकर पंचक्रोशी यात्रा आरंभ की गई।

काशी विश्वनाथ का दर्शन कर यात्रियों ने व्यासपीठ पर भी संकल्प लिया और पंचक्रोशी परिक्रमा पथ पर निकल पड़े। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यात्री पहले पड़ाव की ओर बढ़ते रहे। तीर्थयात्रियों में साधु-संत ही पहले दिन नजर आए। दोपहर 12 बजे तक छह साधु धर्मशाला में अपनी धुनि रमाए हुए थे।

शाम होते-होते यात्रियों की संख्या 20 तक पहुंच गई। धर्मसंघ से भी छह लोग यात्रा में शामिल हुए। कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी मुन्नू गिरि ने बताया कि कोरोना का डर तथा जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह का दिशा निर्देश नहीं होने से आम जनता ने पंचक्रोशी यात्रा शुरू नहीं की है। कंदवा में कुल दस धर्मशालाएं हैं। 

ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई तो करवा दी लेकिन धर्मशालाओं में न तो प्रकाश की व्यवस्था है और न ही शौचालय साफ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव कुछ दिन पूर्व ही नगर निगम की सीमा में शामिल हुआ है। अभी तक प्रशासन की ओर से पंचक्रोशी परिक्रमा के लिए कोई इंतजाम नहीं हुआ है।

No comments