VARANASI NEWS :- मवेशियों से भरा ट्रक पुल पर पलटा, 20 पशु मरे

 

VARANASI NEWS :- मवेशियों से भरा ट्रक पुल पर पलटा, 20 पशु मरे


मवेशियों से भरा ट्रक पुल पर पलटा

 VARANASI,UTTAR PRADESH| यूपी बिहार की सीमा पर चंदौली जिले के नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पर बने अस्थायी पुल पर मवेशियों से लदा ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में 20 पशुओं की मौत हो गई है। घटना के बाद भाग रहे चालक सहित दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है।

घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। जब तस्कर यूपी से बिहार जा रहे थे। पशुओं से लदे वाहन में 20 से अधिक पशु लदे थे। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार लेकर जा रहे थे। तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और वाहन का पीछा किया।

इस दौरान पुलिस को देखकर चालक ने बिहार भागने और पुलिस से बचने के चक्कर में नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बने अस्थायी पुल पर वाहन चढ़ा दिया। जबकि इस पुल पर आवागमन एनएचएआई ने जून में ही बंद कर दिया है। 

ऐसे में भागने के चक्कर में चालक ने इसी पुल पर वाहन चढ़ा दिया। जबकि बारिश के बाद नदी के बहाव के लिए पुल को बीच से काट दिया गया। चालक जैसे ही पुल पर आगे बढ़ा आगे रास्ता ब्लॉक होने पर अचानक ब्रेक लेते ही वाहन नदी में पलट गया।

जिसमें 20 मवेशियों की मौत हो गई है। पुलिस ने चालक सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

बच गया बड़ा हादसा, बोर्ड न लगने से आक्रोश

पूरी तरह आवागमन बंद हो चुके इस पुल पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। कारण कि जिस पुल पर चालक पुलिस से बचने के लिए घुसा था उसी पुल पर सुबह युवक और छोटे बच्चे भी रोजाना की तरह खेल रहे थे।

सयोग अच्छा रहा कि खेलने वाले इसकी जद में नही आए और लोग बाल-बाल बच गए। वहीं पुल पर आवगमन बंद होने के बाद एनएचएआई की ओर से बंद होने का कोई बोर्ड नहीं लगाने से स्थानीय लोगों और खेलने वाले युवाओं में आक्रोश है।

लोगों ने जल्द से जल्द पुल के बंद होने का बोर्ड लगाने और पुल के रास्ते पर बोल्डर रखने की मांग उठाई है। यूपी बिहा की सीमा पर चंदौली जिले के नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पर बने अस्थायी पुल पर मवेशियों से लदा ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में 20 पशुओं की मौत हो गई है।

No comments