VARANASI NEWS:-उद्घाटन के बाद 2 साल से बंद पड़े हैं शहर के आधा दर्जन ट्यूबवेल
VARANASI NEWS:-उद्घाटन के बाद 2 साल से बंद पड़े हैं शहर के आधा दर्जन ट्यूबवेल
VARANASI| औरंगाबाद स्थित मिनी ट्यूबवेल जिसका वर्ष 2017-18 में उद्घाटन हुआ था। यह दो साल से बंद पड़ा है। 2016-17 में लो प्रेशर की समस्या दूर करने को मिनी ट्यूबवेल लगे थेकोई एक माह तो कोई छह माह बाद हो गया बंद, सैकड़ो परिवार प्रभावितवाराणसी। कार्यालय संवाददाताजलापूर्ति में लो प्रेशर की समस्या दूर करने के लिए शहर के आधा दर्जन स्थानों पर ट्यूबवेल और मिनी ट्यूबवेल लगे लेकिन उद्घाटन के बाद ये खराब हुए तो फिर नहीं चले। क्योंकि जलकल या जल निगम ने उन्हें ठीक कराने की जरूरत ही नहीं समझी। ये नलकूप वर्ष 2016-17 में लगवाए गए थे। कुछ तो अभी चालू ही नहीं हो सके हैं। इसके चलते चार हजार से अधिक परिवार प्रभावित हैं। शहर में जैतपुरा (ओरीपुरा), औरंगाबाद, गोला दीनानाथ, ब्रह्मनाल में लो प्रेशर के चलते जलकल की जलापूर्ति का स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल पाता। उक्त समस्या को दूर करने के लिए जल निगम की इकाई सीएंडडीएस ने ट्यूबवेल लगाए थे। उनकी लागत 70 लाख रुपये थी।लक्सा के पार्षद लकी वर्मा ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस चौकी के पीछे लगे मिनी ट्यूबवेल में कुछ दिन के बाद खराबी आ गयी। गढ़वासी टोला के पार्षद संतोष शर्मा ने बताया कि ब्रह्मनाल सब्जी मंडी में तीन साल पहले 20 लाख रुपये से ट्यूबवेल लगा था। वह लंबे समय से बंद है। गोला दीनानाथ के पार्षद सीताराम केसरी ने कहा कि ये ट्यूबवेल मानक के अनुरूप नहीं लगे। इसकी जांच होनी चाहिए। जलकल के सचिव रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्यूबवेलों के बारे में संबंधित वार्डों के अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। तकनीकी खराबी दूर कर इन्हें चालू कराया जाएगा।
No comments