VARANASI NEWS :- वाराणसी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 135 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कवायद शुरू

 

VARANASI NEWS :- वाराणसी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 135 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कवायद शुरू 


Varanasi Police Office Will Have Class Iv Exam From December 16 - वाराणसी  पुलिस कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी 'घ' की परीक्षा 16 दिसंबर से - Amar Ujala  Hindi News Live


VARANASI| प्रदेश सरकार के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में दो से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारियों और आपराधिक मुकदमों को छुपाकर शस्त्र लाइसेंस पाने वालों के लाइसेंस निरस्त किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अभी तक वाराणसी पुलिस ने 135 शस्त्र धारकों के विरुद्ध शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी है। 

जनपद वाराणसी में लाइसेंसी शस्त्र के अपराध में सभावित प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद में आपराधिक प्रवित्ति/ आपराधिक इतिहास वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र निरस्तीकरण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में अब तक 135 शस्त्र धारकों के विरुद्ध शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की गयी है। 

 

जनपद में इन 135 में से एक मुख्तार के करीबी मेराज अहमद के दो शस्त्र लाइसेंस एक जैतपुरा थाना और एक कैंट थाने से निरस्त किये जाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय भेजी गयी है।

No comments