VARANASI NEWS :- मुख्तार के सहयोगी सलीम के खास गुरु चरण सिंह की 12 लाख से अधिक की संपत्ति सीज़
VARANASI NEWS :- मुख्तार के सहयोगी सलीम के खास गुरु चरण सिंह की 12 लाख से अधिक की संपत्ति सीज़

VARANASI| इंटरस्टेट गैंग (आईएस-191) के सरगना मुख्तार अंसारी के गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध इस समय पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को मंडुआडीह और लंका थाने की पुलिस टीम ने मुख्तार गैंग के गुरु चरण सिंह पुत्र श्रीनाथ निवासी एन -1/ 65 ई शिव प्रसाद गुप्ता कॉलोनी थाना लंका वाराणसी की अवैध गतिविधियों से अर्जित 12,65,000/ रू (बारह लाख पैसठ हजार रु) की संपत्ति (वाहन – पिकप, मोटरसाइकिल आदि) को गैंगस्टर 14 (1) के अन्तर्गत जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश से सीज कर दिया।
बता दें कि अभियुक्त गुरुचरण का सम्बन्ध मुख्तार अंसारी के निकट सहयोगी सलीम पुत्र अब्दुल निवासी बंगला न 51 छावनी बोर्ड थाना कैंट वाराणसी से रहा है। सलीम वर्ष 2007 में कौमी एकता दल के टिकट पर वाराणसी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है तथा मुख्तार अंसारी के कई जघन्य अपराधों में जमानतदार भी रहा है।
बीती 28 जून को थाना कैंट, थाना लंका, थाना शिवपुर में प्रतिबंधित मांगुर मछली के कारोबार का अवैध सिंडिकेट चलाने वाले अब्दुल सलीम व गुरुचरण सिंह सहित 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए भारी मात्रा में थाई मांगुर मछली बरामद किया गया था। 16 जुलाई 2020 को सलीम के विरूद्ध थाना कैंट पर तथा 7 अगस्त 2020 को गुरुचरण सिंह के विरूद्ध थाना लंका पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
No comments