VARANASI NEWS:-वाराणसी में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, 115 के बाद आज सुबह-सुबह ही मिले 50 मरीज


VARANASI NEWS:-वाराणसी में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, 115 के बाद आज सुबह-सुबह ही मिले 50 मरीज


VARANASI| में कोरोना के मामले पिछले दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को ही 115 नए मरीज मिलने और एक की मौत होने के बाद मंगलवार को भी रफ्तार कम नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सुबह 11 बजे तक मिली 339 रिपोर्ट में ही 50 नए मरीज मिल चुके हैं।

सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,436 हो गई है। इसके अलावा एक्टिव मरीज का आंकड़ा भी 800 के पार पहुंच कर 814 हो गया है। अब तक 34 मरीजों की मौत और 588 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
मऊ जिले में भी मंगलवार को 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें फतेहपुर मंडाव सीएचसी अधीक्षक, सीएमओ कार्यालय में तैनात एनएचएम पटल पर तैनात लिपिक, महिला अस्पताल में तैनात दो कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 332 हो गई है।
इसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 145 है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे की चपेट में अब कोरोना वॉरियर भी आ रहे हैं। सोमवार को दो चरणों में आई जांच रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव मामले मिले। इसमें 6 मरीज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैं।


No comments