VARANASI NEWS:-बनारस के लोग हो जाएं सावधान, जिले में आ गए हैं बुलेट चेक करने वाले पुलिस कप्तान, 11 सीज 28 का हुआ चालान
VARANASI NEWS:-बनारस के लोग हो जाएं सावधान, जिले में आ गए हैं बुलेट चेक करने वाले पुलिस कप्तान, 11 सीज 28 का हुआ चालान

सावन महीने के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जा रहे एसएसपी ने चौकाघाट में अचानक बुलेट मोटरसाइकिल की चेकिंग शुरू कर दी। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सभी बुलेट को स्टार्ट कर साइलेंसर चेक करें। जिसमें से भी तेज आवाज निकले या मोडिफाइड हो, उसे सीज कर दें।
एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में चेकिंग शुरू हो गई और बुलेट सवार लोगों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। एसएसपी अमित पाठक ने सावन के तीसरे सोमवार के मद्देनजर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रद्धालुओं से अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए घर के आसपास के शिवालय में ही दर्शन-पूजन कर किया करें। 11 बुलेट सीज, 28 का हुआ ई-चालान
बुलेट में साइलेंसर बदलवाकर तेज आवाज निकालने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार की देर शाम तक कार्रवाई की। अभियान चलाकर 11 बुलेट सीज किया गया तो वहीं 28 बुलेट का ई-चालान हुआ।
एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने शहर के विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाया। एसएसपी ने थानेवार निर्देशित किया है कि बुलेट में साइलेंसर बदलवाने और बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।
No comments