VARANASI NEWS :- प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक हुऐ निलंबित, पिछले 10 माह से अपने स्कूल नहीं आ रहे थे

 VARANASI NEWS :- प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक हुऐ निलंबित, पिछले 10 माह से अपने स्कूल नहीं आ रहे थे

Talk Point: What measures are needed to ensure that every Indian school has  trained teachers by 2019? – ThePrint

VARANASI|  के सेवापुरी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक पंकज कुमार यादव पिछले 10 माह से अपने स्कूल नहीं आ रहे हैं । वहीं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई ।

लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया । इसके बाद बीएसए ने अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें बीआरसी से संबद्ध कर दिया गया है । खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी डीपी सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक के विद्यालय ना आने से विभागीय कार्य बाधित है ।

उनके द्वारा मानव संपदा संशोधन का कार्य भी नहीं किया जा रहा है । मामले की जांच के लिए बीएसए ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो अनियमितताओं के स्थलीय निरीक्षण करेगा ।

मामले की जांच के लिए डीपी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी, खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव रामटहल, खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन स्कंद गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है । जांच कमेटी को 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपना है । 

No comments