VARANASI NEW CORONA TEST PRICE :- राहत भरी खबर! निजी लैब में कोरोना की जांच कराने वाले लोगों को 2500 की जगह केवल 1600 रुपये ही देना पड़ेगा

 VARANASI NEW CORONA TEST PRICE :-  राहत भरी खबर! निजी लैब में कोरोना की जांच कराने वाले लोगों को 2500 की जगह केवल 1600 रुपये ही देना पड़ेगा


VARANASI| वाराणसी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीएचयू, ईएसआई हॉस्पिटल, मंडलीय अस्पताल में कोरोना सैंपल की जांच के साथ ही शासन द्वारा निजी लैब में लाल पैथ लैब, एसआरएल लैब और कोर डायग्नोस्टिक्स को जांच की अनुमति दी गई है। निजी लैब में पहले से ही 2500 जांच की फीस निर्धारित की गई है। ऐसे में निजी पैथोलॉजी में कोरोना जांच कराने वाले लोगों को 2500 खर्च करना पड़ता था लेकिन अब इसका दाम 900 कम करके 1600 कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिला अधिकारी, सीएमओ को भेजे पत्र में बताया है कि आरटीपीसीआर टेस्ट किट और वीटीएम किट के दामों में गिरावट आने की वजह से ही निजी लैब में होने वाली आरटीपीसीआर जांच के दाम को कम करने का फैसला लिया गया है।

बताया कि आरटीपीसीआर जांच के साथ ही ट्रू नॉट के कंफर्मट्री टेस्ट के लिए भी 1600 ही शुल्क लिया जा सकेगा। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि किसी भी निजी लैब के द्वारा 1600 से अधिक की धनराशि लिया जाना कोविड-19 नियमावली के विरुद्ध माना जाएगा। निजी लैब में कोरोना की जांच कराने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें 2500 की जगह केवल 1600 रुपये ही देना पड़ेगा। शासन की ओर से इसका आदेश भी बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया है। अब निजी लैब 1600 से अधिक नहीं ले सकेंगे।

VARANASI CORONA TEST IN PRIVATE LAB NEWS : राहत भरी खबर! निजी लैब में कोरोना की जांच कराने वाले लोगों को 2500 की जगह केवल 1600 रुपये ही देना पड़ेगा

No comments