VARANASI INDUSTRIALNEWS :- इज डूइंग बिजनेस ने उद्योग व सेवा क्षेत्र की इकाइयों को रफ्तार दिया, औद्योगिक इकाइयां लगाने में कोई हिचक नहीं
VARANASI INDUSTRIAL news :- इज डूइंग बिजनेस ने उद्योग व सेवा क्षेत्र की इकाइयों को रफ्तार दिया, औद्योगिक इकाइयां लगाने में कोई हिचक नहीं

यही एक वजह भी है कि देश के विभिन्न राज्यों व शहरों के उद्यमियों व कंपनियों ने वाराणसी समेत पूर्वांचल में उद्योग लगाने को भूमि तलाश रहे हैं । तीन बड़ी कंपनियों ने गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली में रुचि दिखाई है ।
औद्योगिक क्षेत्रों में इन उद्यमियों को भूमि आवंटन की प्रकिया चल रही है । इस बाबत जिला व मंडल उद्योग केंद्र में उद्यमी बराबर पूछताछ भी कर रहे हैं । हरियाणा, नई दिल्ली, गुजरात और मुंबई ।
सूरत के उद्यमियों ने अब मजदूरों के पूर्वांचल में लौट आने के बाद वह इसी क्षेत्र में उद्योग लगाने की तैयारी कर रहे हैं । उनकी सोच है कि वाराणसी से बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वांचल के अन्य जिलों में बड़ा बाजार मिलेगा ।
मार्केटिंग करने में काफी आसानी हो जाएगी। ऐसे में हरियाणा, नई दिल्ली, मुंबई से माल भिजवाने के बजाय वाराणसी से ही हर तरफ माल जा सकेगा । हरियाणा की एक कंपनी और गुजरात के राजकोट की एक कंपनी ने भूमि देख ली है ।
अन्य कागजी कार्रवाई पूरी होते ही इकाइयां लगाने की प्रकिया शुरू हो जाएगी । वाराणसी समेत अन्य जिलों में औद्योगिक इकाइयां लगाने को लेकर नई दिल्ली, हरियाणा और गुजरात सहित अन्य शहरों के उद्यमी पूछताछ कर रहे हैं ।
No comments