VARANASI FREE CORONA TREATMENT :- बीएचयू में अब कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की डायलिसिस और एमआरआई जांच मुफ्त

 

VARANASI FREE CORONA TREATMENT :- बीएचयू में अब कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की डायलिसिस और एमआरआई जांच मुफ्त


VARANASI| बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों के लिए डायलिसिस शुल्क तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक खत्म किया जाता है। इसके तहत भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच के अब पैसे नहीं लगेंगे।

इसके अलावा कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा की प्रोसेसिंग शुल्क भी अब नहीं लगेगी। अस्पताल प्रशासन ने इसका शुल्क अगले आदेश तक खत्म कर दिया है। प्लाज्मा की व्यवस्था ब्लड बैंक में उपलब्धता पर निर्भर करेगी। 

 

साथ ही भर्ती कोविड 19 पॉजिटिव मरिजों के लिए डायलिसिस शुल्क भी खत्म कर दिया गया है। मुफ्त सुविधा के लिए एक फार्म भरना होगा। इसे चिकित्सा अधीक्षक, कोविड नोडल या सहायक नोडल अधिकारी व फ्लोर के प्रभारी से अनुमति के लिए हस्ताक्षर कराने के साथ मुहर लगवाना होगा।

No comments