Varanasi DM ने जनपद में गिरते भूजल स्तर की गंभीर समस्या से किया आगाह
Varanasi DM ने जनपद में गिरते भूजल स्तर की गंभीर समस्या से किया आगाह
इस दौरान बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर भेल, एयरपोर्ट, बीएचयू के सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया है।
कैम्प कार्यालय में भूजल पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में भू-जल संरक्षण हेतु सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा डीएलडब्ल्यू, बीएचईएल, एयरपोर्ट व अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों से कल तक अपनी-अपनी कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करने को कहा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा वीडीए को भवन निर्माण हेतु नक्शा पास करने के लिए रुफ टाप हार्वेस्टिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रावधान किये बिना नक्शा पास नहीं किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि नगर निगम क्षेत्र में भी सभी भवनों में रुफ टाप हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने भूजल सप्ताह के आयोजन में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्य राजकीय शिक्षण संस्थानों को अपने नियंत्राधीन स्कूल कालेजों व शिक्षण संस्थाओं में जल संरक्षण संरचनाओं को स्थापित करने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में सोक पिट तथा कम्पोस्ट पिट का कार्य कराने के लिए परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया।
जन सामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिये जाने पर जोर दिया। विशेष रूप से आंगनबाड़ी केंद्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, बिल्डर्स एसोसिएशन, युवा मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र आदि को इस आयोजन से जोड़ने की बात कही।
No comments