Varanasi District Court :- 29 जुलाई से खुलेगी वाराणसी कचहरी, होंगे न्यायिक और प्रशासनिक कार्य : जिला जज उमेश चंद शर्मा

Varanasi District Court :- 29 जुलाई से खुलेगी वाराणसी कचहरी, होंगे न्यायिक और प्रशासनिक कार्य : जिला जज उमेश चंद शर्मा



VARANASI। जिला जज उमेश चंद शर्मा ने बताया है कि अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, वाराणसी द्वारा प्रेषित आख्यानुसार जनपद न्यायालय वाराणसी परिसर 28 जुलाई तक कन्टेनमेन्ट जोन की परिधि क्षेत्र में रहेगा।

उक्त के दृष्टिगत जिला जज ने आदेशित किया है कि 29 जुलाई से जनपद न्यायालय वाराणसी में न्यायिक व प्रशासनिक कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जो कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व शासन/सरकार द्वारा कोविड 19 से बचाव के सम्बन्ध में निर्गत दिशा निर्देशों व गाइडलाइन्स के अधीन होगा तथा सभी सम्बन्धित को उक्त दिशा निर्देशों व गाईडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश के क्रम में अग्रिम आदेश तक जनपद न्यायालय वाराणसी प्रत्येक शनिवार व रविवार को बन्द रहेगा एवं इस अवधि के दौरान न्यायालय परिसर को पूरी तरह से विसंकमित किया जायेगा विचाराधीन मामलों में साक्ष्य दर्ज करने हेतु सम्बन्धित न्यायालय को साक्ष्य दर्ज करने की अनुमति मामले की परिस्थितियों का आंकलन करने के पश्चात प्रदान की जाएगी।



No comments