VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में शनिवार की सुबह मिले 95 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में शनिवार की सुबह मिले 95 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

VARANASI| जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार आम जनता को कोरोना महामारी से बचने के लिए आगाह कर रहा है और कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील कर रहा है पर फिर भी लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घुमते दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार की सुबह स्वास्थ विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 95 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 11392 पहुँच गया है।
शुक्रवार शाम 7 बजे से लेकर शनिवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 1573 जांच रिपोर्ट्स में 95 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में 1778 एक्टिव कोरोना केस हो गए हैं। इस लाइलाज बिमारी से जनपद में अभी तक 185 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं और 9429 लोग स्वास्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।
वाराणसी में अभी तक 178774 कोरोना सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिसमे 163925 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 11392 पॉज़िटिव और 152533 निगेटिव रिपोर्ट आयी है। जनपद में अभी 4585 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
No comments