VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में रविवार सुबह मिले 81 पॉज़िटिव मरीज़

VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में रविवार सुबह मिले 81 पॉज़िटिव मरीज़



VARANASI। जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है। रविवार की सुबह बीएचयू लैब से प्राप्त 199 जांच रिपोर्ट्स में 81 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है।

शनिवार शाम बजे से लेकर रविवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आज 81 पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना के 2005 मरीज़ हो गएजिसमे से 1137 एक्टिव केस हैं। 829 लोग अभी तक जनपद में डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं ।

जनपद में अभी तक 35919 लोगों की सैम्पलिंग हुई है। इसमें 29686 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है,जिसमे से 2005 पॉज़िटिव और 27681रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 5336 जांच रिपोर्ट लंबित है।

No comments