Varanasi Corona Update : गुरुवार को वाराणसी में मिले 67 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 73 पुराने मरीज़ हुए डि‍स्‍चार्ज

Varanasi Corona Update : गुरुवार को वाराणसी में मिले 67 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 73 पुराने मरीज़ हुए डि‍स्‍चार्ज


Varanasi। जि‍ले में गुरुवार सुबह जहां 20 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ले थे वहीं शाम को आयी रि‍पोर्ट में ये आंकड़ा कुल 67 आया है। इस प्रकार पि‍छले 24 घंटे में वाराणसी में 67 नये कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज मि‍ले हैं।

वहीं गुरुवार को 73 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीजों की तबि‍यत में सुधार आने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से डि‍स्‍चार्ज कर दि‍या गया है।

शाम को जारी हुई मेडि‍कल बुलेटि‍न के अनुसार 1 मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई है।

इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1643 हो गयी है। वाराणसी में एक्‍टि‍व कोरोना केस की संख्‍या 843 है।

जि‍ले में अभी तक 763 मरीज ठीक होकर डि‍स्‍चार्ज कि‍ये जा चुके हैं। वहीं 37 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

वि‍स्‍तृत रि‍पोर्ट थोड़ी देर में।


No comments