VARANASI CORONA UPDATE :- जिले में 64 नए संक्रमित मिले, आज 55 लोगों ने संक्रमण को मात दी

 

VARANASI CORONA UPDATE :- जिले में 64 नए संक्रमित मिले, आज 55 लोगों ने संक्रमण को मात दी



जिले में कोरोना की रफ्तार रुक नहीं रही है। रविवार को जिले में 64 नए संक्रमित मिले। वहीं आज 55 लोगों ने संक्रमण को मात दी। सभी स्थानीय है। इसकी पुष्टि डीएम नवनीत सिंह चहल ने की है।

दो बालिका, एक बालक, 20 महिलाएं था तथा 41 पुरूष संक्रमित मिले हैं। सभी स्थानीय हैं और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में दो पुलिसकर्मी, छह रेलकर्मी, चकिया नगर पंचायत का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,एक मोबाइल दुकानदार, एक सब्जी विक्रेता। 

एक स्वास्थ्यकर्मी, एक प्रधान, 13 गृहणी, चार किसान, 11 प्राईवेट जॉबकर्मी, पांच छात्र, दो मजदूर हैं। दो दूसरे जिले के हैं। संक्रमितों में बरहनी के तीन, नौगढ़ के एक, चहनियां के दो, चकिया के नौ, चंदौली ग्रामीण क्षेत्र के सात और शहरी क्षेत्र के दो, धानापुर के दो।

सकलडीहा के छह, शहाबगंज के एक, नियामताबाद के 11 और पीडीडीयू नगर के 20 रहवासी हैं। इन सभी के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिले में आज जॉच के लिए 908 नमूने संग्रहित किए गए। 

सरी तरफ रविवार को 55 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर कोविड एल वन फैसिलिटी सेंटर से घर भेजा गया। स्वस्थ्य हुए। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3124 हो गई।

इनमें एक्टिव केस की संख्या 387 है जबकि 2706 स्वस्थ्य हो चुके हैं।जिले में अब तक कुल 31 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 


No comments