सोमवार को बीएचयू लैब से प्राप्त 503 रिपोर्ट्स में 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। इस समय जनपद में 1228 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज़ हैं।
जनपद में अभी तक 37869 सैम्पल जांच के लिए लिए गए हैं। इसमें 31432 की अभी तक रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 2125 रिपोर्ट्स पॉज़िटिव और इसमें अभी तक 29307 निगेटिव प्राप्त हुई है। जनपद में अभी तक 855 लोग स्वास्थ्य होकर घरो को लौट चुके हैं तो 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments