VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में मंगलवार सुबह मिले 37 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, आंकड़ा पहुंचा 2268
VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में मंगलवार सुबह मिले 37 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, आंकड़ा पहुंचा 2268
VARANASI। जनपद में सोमवार की शाम 7 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे तक 37 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव केस 2268 पहुँच गया है, जबकि 921 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और जनपद में अभी तक 44 मौतें कोरोना से हो चुके हैं।
मंगलवार को बीएचयू लैब से प्राप्त 271 रिपोर्ट्स में 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। इस समय जनपद में 1303 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज़ हैं।
जनपद में अभी तक 40537 सैम्पल जांच के लिए लिए गए हैं। इसमें 33632 की अभी तक रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 2268 रिपोर्ट्स पॉज़िटिव और इसमें अभी तक 31364 निगेटिव प्राप्त हुई है। जनपद में अभी तक 921 लोग स्वास्थ्य होकर घरो को लौट चुके हैं तो 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments