VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में बुधवार को मिले 198 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 218 पुराने मरीज़ हुए स्वस्थ, 3 की मौत
VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में बुधवार को मिले 198 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 218 पुराने मरीज़ हुए स्वस्थ, 3 की मौत

VARANASI| कोरोना संक्रमण की चेन दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी 198 नए मरीज सामने आए, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा जिला जेल के 8 कैदियों के साथ ही डीएलडब्ल्यू में रहने वाले 10 लोग, बिर्दोपुर, रानीपुर और विनायका में 5 महिलाओं समेत 6 लोग संक्रमित हुए हैं। दीनदयाल अस्पताल में भर्ती पांडेय हवेली निवासी 70 वर्षीय पुरुष, बड़ा गांव निवासी 13 वर्षीय बच्ची और हेरीटेज हॉस्पिटल में भर्ती केराकत लोहता निवासी 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। बुधवार को सबसे ज्यादा 205 लोग होम आईसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं और 13 अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि कुल 10881 में 9058 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 181 मरीजों की मौत के बाद अब 1642 एक्टिव केस है। उधर जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रही सामूहिक जांच में पुलिस लाइन में 37।
तुलसी घाट, हरिश्चंद्र घाट और निषाद घाट में 54 लोगों की जांच में कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। बुधवार को कुल 16 22 लोगों में 12976 आइवरमेक्टिन की दवा बाटी गई।
कैंसर अस्पताल, जोधपुर कालोनी बीएचयू में भी मिले मरीज
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में दो महिलाओं और एक पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके अलावा नवादा, डॉक्टर भगवान दास हॉस्टल बीएचयू, जोधपुर कालोनी बीएचयू में दो महिलाओं समेत तीन लोग, सुसुवाही, गणेशपुर, रोहनिया, हरिओम नगर, मेडविन हॉस्पिटल, सामने घाट, आनंद विहार कॉलोनी, नई बस्ती सुंदरपुर, गुरुधाम कॉलोनी, दुर्गाकुंड, जाफराबाद रोहनिया में संक्रमित मरीज मिले हैं।
No comments