VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में मंगलवार को मिले 173 कोरोना पॉजिटिव, 203 पुराने मरीज़ हुए स्वस्थ, 2 की मौत
VARANASI CORONA REPORT:- वाराणसी में मंगलवार को मिले 173 कोरोना पॉजिटिव, 203 पुराने मरीज़ हुए स्वस्थ, 2 की मौत

VARANASI| में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने वाले मरीजों के साथ ही अब मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों से रोजाना दो-दो मरीजों की मौत हो रही है और अब जिले में कुल मरने वालों की संख्या 178 पहुंच गई है। मंगलवार को बीएचयू रजिस्ट्रार आफिस में कार्यरत 45 वर्षीय कर्मचारी और कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में पांच लोग संक्रमित हुए।
डीएलडब्ल्यू में नौ, चुरामनपुर में 8 लोग सहित अलग-अलग जगहों से कुल 173 मरीज मंगलवार को संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती सलारपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष और अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती मंडुआडीह निवासी 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। मंगलवार को सर्वाधिक 187 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए और 16 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया।
बताया कि अब कुल 10683 मरीजों में 8840 के डिस्चार्ज, जबकि 178 मरीजों की मौत के बाद अभी भी 1665 एक्टिव केस है। सामूहिक जांच में कलेक्ट्रेट और सत्र न्यायालय परिसर कचहरी में 79 लोगों की जांच में पांच, हड़हासराय नई सड़क में 112 लोगों की जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पुलिस लाइन में 57 अभ्यर्थियों, कुबेर कंपलेक्स रथयात्रा में 206, होटल आदेश पैलेस में 15 अर्बन पीएचसी राजघाट में 12 लोगों की जांच की गई जिसमें सभी निगेटिव मिले।
इन जगहों पर मिले नए मरीज
मलदहिया, सुसुवाही, कंदवा, चौकाघाट, बजरंग नगर, भिखारीपुर, बिर्दोपुर, सिगरा, सिद्धगिरीबाग, पुलिस लाइन, पंचायत भवन, चितईपुर,डीएलडब्ल्यू में सर्वाधिक 9 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा बैकुंठपुर, ब्रिज एनक्लेव सुंदरपुर, स्पेंसर माल पीडीआर मॉल लक्शा, स्वास्तिक पैराडाइज, महमूरगंज, ठठेरी बाजार, सरहरी चौक, मेडविन हॉस्पिटल, तिलभांडेश्वर ,जुगल टोला, कैलाशपुरी, जवाहर नगर एक्सटेंशन, जीटी रोड लहरतारा, तारा धाम कॉलोनी महमूरगंज, लहरतारा, अशोक विहार कॉलोनी पहाड़िया और अहमदपुर में भी संक्रमित मरीज मिले हैं
No comments