Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार को 171 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये और 1 की मौत

 

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार को 171 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये और 1 की मौत



Varanasi|  में बुधवार शाम को 171 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं और 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है ।

वाराणसी में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 9530 हो गया है। 148 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 139 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 9 लोग स्वस्थ होने के बाद डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।

वाराणसी में वर्तमान में 1721 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 7646 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में अब तक कुल 163 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।



No comments