VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में शनिवार को मिले 162 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 207 पुराने मरीज़ हुए स्वस्थ, 3 की मौत

 

VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में शनिवार को मिले 162 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 207 पुराने मरीज़ हुए स्वस्थ, 3 की मौत

VARANASI| जनपद में शनिवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 162 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 24 घंटों में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 11459 हो गया है। 

इसके अलावा 207 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 197 मरीज स्वस्थ हुए हैं और विभिन्न हॉस्पिटल से 10 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। 

जनपद में वर्तमान में 1635  एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 9636  लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई 3  मौतों के बाद जनपद में अब तक कुल 188  लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

No comments