VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 154 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, आंकड़ा 12 हज़ार के पार

 

VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 154 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, आंकड़ा 12 हज़ार के पार  


VARANASI| कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारें नित्य नए उपाय कर रही हैं। उसके बावजूद कोरोना अपनी रफ़्तार के साथ बढ़ रहा है। जनपद वाराणसी में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बुधवार की सुबह स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार वाराणसी में आज सुबह 154 नए मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 12000 के पार हो गया है। 

मंगलवार शाम 7 बजे से लेकर बुधवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 2951 सैम्पल जांच रिपोर्ट में 154 रिपोर्ट पॉज़िटिव पायी गयी है। पॉज़िटिव मरीज़ों के एरिया को हॉटस्पॉट बनाने और उन्हें सुविधानुसार होम आइसोलेशन या चिकित्सीय सेवा दिलाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

जनपद वाराणसी में इसी के साथ पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 12132 हो गया है तो एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1795 हो गयी है। इस लाइलाज बिमारी से अभी तक जनपद में 194 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

वाराणसी में अभी तक 192320 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया है, जिसमें 177556 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 165524 निगेटिव तो 12132 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। जनपद में अभी तक इस बिमारी पर विजय पाकर 10143 लोग अपने घरों को लौट चुके हैं तो अभी भी 4400 सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है।


No comments