VARANASI CORONA UPDATE :-वाराणसी में सोमवार को 147 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ सामने आये और 2 की मौत

 

VARANASI CORONA UPDATE :-वाराणसी में सोमवार को 147 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ सामने आये और 2 की मौत

SFDDDGTTRRRRRRRRRRRRRRYYYYY

VARANASI|में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 39 जीटीसी में पांच जवान और होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में दो महिलाओं समेत छह लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि बीएचयू में भर्ती  कबीरचौरा निवासी 50 वर्षीय पुरुष और बांस फाटक निवासी 75 वर्षीय पुरुष की मौत भी हुई है। सोमवार को अलग-अलग जगहों से कुल 147 मरीज संक्रमित हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को 2531 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जबकि अलग-अलग जगहों से कुल 2757 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में भर्ती 137 लोग स्वस्थ हुए जबकि 32 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।

इस तरह कुल 10510 मरीजों में 8637 के डिस्चार्ज, 176 की मौत के बाद अब 1697 एक्टिव केस हैं। सोमवार को राजघाट क्षेत्र में जेरगुलर इलाके में 9 लोग और टकटकपुर में 5 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि रेलवे कॉलोनी कैंटोनमेंट में भी एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

इन जगहों पर मिले मरीज

सोमवार को चितईपुर, चौबेपुर, टकटकपुर, लहरतारा,चंदवा चित्तूपुर, गिलट बाजार, विंध्यवासिनी नगर, पांडेयपुर, चितईपुर, डीएलडब्लू, पत्रकार पुरम कॉलोनी सिकरौल, मंडुआडीह, बनारस बेकरी सिद्धगिरीबाग, सुसुवाही, बिर्दोपुर महमूरगंज, सेवा उपवन,  गांधीनगर सिगरा, रूद्र अपार्टमेंट शिवपुर, संतुष्टि अपार्टमेंट हुकूलगंज ,ब्रिज एनक्लेव,  जगतगंज, बाबतपुर, दानूपुर सिद्धगिरीबाग में मरीज संक्रमित हुए हैं।

कोरोना टेस्ट में प्रदर्शनकारियों की रिपोर्ट निगेटिव 

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर चल रहे सामूहिक जांच में पुलिस लाइन में 52 पुलिसकर्मियों और गिरफ्तार 50 प्रदर्शनकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इसके अलावा गांधी नगर कॉलोनी में 46, बीएचयू  न्यूरोलॉजी विभाग में 31 कर्मचारी और एडीजी कार्यालय के 17 स्टॉफ, सर्किट हाउस के 14 कर्मचारियों में सभी निगेटिव पाए गए। जंगम बाड़ी में 15 व्यक्तियों के टेस्ट में एक व्यक्ति संक्रमित मिला और राजघाट में 23 लोगों की जांच में कोई भी संक्रमित नही मिला।

No comments