VARANASI CORONA UPDATE :- गुरूवार को वाराणसी में मिले 146 पॉज़िटिव मरीज़, 3 की हुई मौत, 199 मरीज़ हुए स्वस्थ

 

VARANASI CORONA UPDATE :-  गुरूवार को वाराणसी में मिले 146 पॉज़िटिव मरीज़, 3 की हुई मौत, 199 मरीज़ हुए स्वस्थ


VARANASI| कोरोना महामारी का प्रकोप वाराणसी शहर में बढ़ता जा रहा है।  गुरूवार को शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 146 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं।

जनपद वाराणसी में आज 199 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 3 मरीज़ों की इस बिमारी से आज मौत हुई है।

वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 12345 मरीज हो गयी है। जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण  को हराकर 10557 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीज की संख्या 1588 है और कोरोना के कारण अब तक 200 मरीजो की मौत हो चुकी है


No comments