VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में मंगलवार की सुबह मिले 136 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में मंगलवार की सुबह मिले 136 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

VARANASI। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप वाराणसी जनपद को अपनी गिरफ्त में दिन रात लेता जा रहा है। मंगलवार की सुबह जारी कोविड मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 136 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 11907 हो गयी है।
सोमवार शाम 7 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 2717 कोरोना रिपोर्ट में 136 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं। जनपद में इसी के साथ एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1751 हो गयी है। जनपद में इस लाइलाज बिमारी से अभी तक 191 लोगों की मौत हो चुकी है।
वाराणसी में अभी तक 188051 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया है, जिसमे से 173847 की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को मिल चुकी है, जिसमे 11907 पॉज़िटिव और 161940 निगेटिव मिली है। वाराणसी में इस बिमारी पर 9965 लोगों ने जंग जीत ली है और वो स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं। जनपद में अभी 3940 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है।
No comments