Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 136 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़


Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 136 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़





VARANASI |  कोरोना वायरस से आम जनता को बचाने के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं पर कोरोना वायरस बहुत हो तेज़ी के साथ उत्तर प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले रहे है। बुधवार की सुबह जारी कोविड मेडिकल बुलिटेन में वाराणसी में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार136 लोग पॉज़िटिव पाए गए हैं।  

बीएचयू लैब द्वारा मंगलवार शाम 7 बजे से बुधवार सुबह 11 बजे तक लिए गए कोरोना जांच सैम्पल्स में 2012 की रिपोर्ट घोषित की है जिसमे 136 नए मरीज़ पॉज़िटिव मिले हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 9495 पहुंच गयी है।

कोरोना वायरस से जनपद में वाराणसी में अभी तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इस लाइलाज बीमारी पर जंग जीतकर 7498 व्यक्ति घरों को लौट चुके हैं। 

वाराणसी में अभी तक 147955 लोगों का कोरोना जांच सैम्पल एकत्रित किया गया है, जिसमे से 114449 लोगों की रिपोर्ट प्रपात हुई है जिसमे से 9495 लोग पॉज़िटिव और 124924  लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

इस समय जनपद में 1835 कोरोना एक्टिव केस हैं।

No comments