VARANASI CORONA UPDATE :- रविवार सुबह वाराणसी में मिले 116 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज
VARANASI CORONA UPDATE :- रविवार सुबह वाराणसी में मिले 116 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

VARANASI| स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार सुबह जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार 116 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शनिवार शाम 7 बजे से रविवार सुबह 11 बजे तक की प्राप्त 920 रिपोर्ट में से कुल 116 रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है।
वाराणसी में अबतक 1,59,594 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। इनमें से 1,44,670 सैापल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त रिपोर्ट में से 1,34,386 लोग निगेटिव पाये गये हैं। अबतक 10,284 पॉजिटिव केस वाराणसी में मिल चुके हैं। जबकि, 4969 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
वाराणसी में अबतक कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 8270 है। 172 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 1842 है।
No comments