VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में कोरोना ने बनाया फिर रिकार्ड, एक दिन में 115 की रिपोर्ट पॉजिटिव

VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में कोरोना ने बनाया फिर रिकार्ड, एक दिन में 115 की रिपोर्ट पॉजिटिव


VARANASI| में सोमवार को कोरोना ने फिर नया रिकार्ड बनाया। एक दिन में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुबह 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में और 25 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1386 हो गई है। इसमें 33 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 48 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 585 हो गई है। अब एक्टिव केस 768 हो गए हैं। नए मरीजों की डिटेल रिपोर्ट शाम सात बजे तक जारी नहीं की गई थी। 

मरने के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव!
कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिंडरा संवाददाता के अनुसार फुलपुर के चिंतावनपुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला की अंत्येष्टि भी हो चुकी है। फिलहाल महिला के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

बताते हैं कि महिला के घर 5 दिन पहले पोते का वरक्षा कार्यक्रम था। उसी के बाद से तबियत बिगड़ी थी। घर वालों ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में जांच कराई थी। रिपोर्ट आने से पहले ही शनिवार को महिला ने दम तोड़ दिया। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला की मौत से ग्रामीणों और वरक्षा में शामिल होने वालों में दहशत है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसी मौर्य का कहना है कि उन्हें अभी कोरोना पॉजिटिव रोगियों की सूची नही मिली है। ऐसे में कुछ नहीं कर सकते। सूची मिलने व नाम होने पर हॉटस्पॉट बनाया जाएगा। 

No comments