VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में गुरुवार की सुबह मिले 115 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 7646 हुए डिस्चार्ज

 

VARANASI CORONA UPDATE :-  वाराणसी में गुरुवार की सुबह मिले 115 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 7646 हुए डिस्चार्ज 


VARANASI|  कोरोना के संक्रमण से लगातार बनारसी संक्रमित हो रहे हैं।  गुरुवार की सुबह भी जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार वाराणसी में 115 पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं, जिसके बाद पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 9645 पहुँच गया है। इस लालइलाज बिमारी पर अभी तक 7646 लोगों ने जीत पायी है और स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे हैं। 

बुधवार शाम 7 बजे से लेकर गुरूवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 1358 जांच रिपोर्ट में 115 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ नये पाए गए हैं।  इसी के साथ जनपद में एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा 1836 हो गया।  जनपद में अभी तक इस लाइलाज बिमारी से 163 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

वाराणसी में अभी तक 150989 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।  इस टेस्ट की अब तक 136760 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमे से 9645 पॉज़िटिव और 127115 निगेटिव रिपोर्ट  आयी है। जनपद में अभी भी 4274 जांच रिपोर्ट का आना अभी बाकी है।

No comments