Varanasi corona update:- में बुधवार की सुबह मिले 11 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 2 की हुई मौत
Varanasi corona update:- में बुधवार की सुबह मिले 11 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 2 की हुई मौत
Varanasi। कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है। पूरे भारत में जहां यह आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया तो वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में यह आंकड़ा बुधवार सुबह तक 947 पहुँच गया। मंगलवार शाम 7 बजे से लेकर बुधवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 162 रिपोर्ट्स में से 11 रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी है।
इसके अलावा जनपद में मंगलवार शाम 7 बजे से लेकर बुधवार सुबह 11 बजे तक दो कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत भी हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 30 हो गयी है।
मरने वालों में 53 वर्षीय पुरुष चमरौटिया महाल, गोलघर कचहरी का निवासी है, जिसकी पॉज़िटिव रिपोर्ट 13 जुलाई को आयी थी। इन्हे पहले से हाइपरटेंशन, और शुगर की समस्या थी। इसके अलावा दूसरा मृत मरीज़ 32 वर्षीय पुरुष हुकुलगंज, नई बस्ती निवासी है।
जनपद में अभी तक 17314 सैम्पल कलेक्ट किये जा चुके हैं, जिसमे से 15240 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 947 पॉज़िटिव और 14293 निगेटिव पाए गए हैं। जनपद में 474 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 447 है, जबकि 30 की मृत्यु हो चुकी है।
No comments