VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 101 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 9805 मरीज़ हुए स्वस्थ
VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 101 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 9805 मरीज़ हुए स्वस्थ

VARANASI| वैश्विक महामारी कोरोना के मरीज़ वाराणसी जनपद में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 101 नए मरीज़ सोमवारर की सुबह तक मिले हैं, जबकि 9805 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
रविवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू जांच लैब से प्राप्त 1601 कोरोना सैम्पल रिपोर्ट में 101 मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 11722 हो गयी है। जनपद में अभी भी 1727 एक्टिव केस हैं, जबकि इस लाइलाज 190 लोगों की मौत हो चुकी है।
जनपद में अभी तक कोविड का लक्षण मिलने पर 184428 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है। इसमें प्राप्त 169951 सैम्पल रिपोर्ट में 11722 पॉज़िटिव और 158229 रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। जनपद में अभी भी 4213 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
No comments