VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में लगातार दूसरे दिन 102 पॉजिटिव, एक और मौत
VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में लगातार दूसरे दिन 102 पॉजिटिव, एक और मौत
नए मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 1924 हो गई है। इसमें 39 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि शनिवार को 41 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इससे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 829 हो गई है। फिलहाल एक्टिव केस 1056 हैं। शाम छह बजे तक नए मरीजों का डिटेल नहीं आ सका था।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाराणसी में आइसोलेशन कोचों को भी तैयार कर लिया गया है।जिला प्रशासन के निर्देश पर कैंट स्टेशन की न्यू वाशिंग लाइन एरिया में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां 10 आइसोलेटेड कोच में बिना लक्षण वाले 160 मरीज भर्ती किए जा सकते हैं। कैंट स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन कभी भी यहां मरीजों को भर्ती करा सकता है।
शुक्रवार को इन कोचों में मेडिकल टीम के लिए दो कमरे और कंट्रोल रूम के लिए एक कमरा तैयार किया गया है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लग गए हैं। एक दिन में 60 से 100 के बीच मरीजों के आने और इसके सापेक्ष कम मरीजों के डिस्चार्ज होने के कारण अस्पतालों में बेड की समस्या सामने आने लगी थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने रेलवे से आइसोशलन कोच को भी तैयार रखने के लिए कहा है।
No comments