VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, पीएसी जवान समेत दो और लोगों की मौत
VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, पीएसी जवान समेत दो और लोगों की मौत
जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से सुबह 166 रिपोर्ट में 20 और शाम में 559 रिपोर्ट में 47 यानी कुल 725 रिपोर्ट में 67 संक्रमित मरीज मिले। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें शिवपुर थाना क्षेत्र के तेज नगर निवासी 43 वर्षीय पुरुष और पीएससी गोरखपुर बटालियन के वाराणसी में कार्यरत 58 वर्षीय जवान हैं।
आज इन मुहल्लों के निवासियों में मिला संक्रमण
गांधीपुरम कॉलोनी करौदी लंका, नदेसर, खजूरी, श्रीनगर कॉलोनी अकथा सारनाथ, नारायणपुर डाफी, केडीएम निराला नगर लेन नंबर 1 सिगरा, महमूरगंज सिगरा, सुहाना अपार्टमेंट बिर्दोपुर महमूरगंज, पिशाचमोचन, हबीबपुरा चेतगंज, चंदूआ छित्तूपुर, खोजवाबाजार, रामापूरा, बुद्धा बिहार द माल कैंट, सिंधुनगर सिगरा, कतुआपूरा विशेश्वरगंज, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, पहड़िया सारनाथ, महमूरगंज, भेलूपुर, कोतवाली मैदागिन, टकटकपुर थाना शिवपुर, हनुमान फाटक थाना आदमपुर, लहरतारा थाना मंडुवाडीह, लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर, चौकाघाट थाना जैतपुरा, गिलट बाजार थाना शिवपुर, लोहता, नई बस्ती जेतपुर थाना लंका, गौतम नगर कॉलोनी थाना लंका, आदमपुर, मिर्जामुराद, हुकूलगंज नई बस्ती थाना कैंट, औरंगाबाद थाना लक्सा, कुंदन नगर कॉलोनी शिवपुर, सप्तसागर थाना कोतवाली, इंदिरा पुरी कॉलोनी थाना सिगरा तथा कौशलेश नगर सुंदरपुर थाना लंका।
29 लापता पॉजिटिव मरीजों में से 24 को प्रशासन ने ढूंढा
वाराणसी में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से लापता 29 लोगों में से 24 को प्रशासन ने खोज निकाला है। इनमें से 9 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 14 मरीजों को होम क्वारंटाइन किया है। एक मरीज जौनपुर का था। अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद्र ने बताया कि 5 मरीजों का विवरण गलत अंकित किया गया था। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई के लिए कहा गया है।
No comments