Varanasi corona report :- वाराणसी में गुरुवार को 172 नये कोरोना संक्रमि‍त सामने आये और 3 की मौत

 

Varanasi corona report :- वाराणसी में गुरुवार को 172 नये कोरोना संक्रमि‍त सामने आये और 3 की मौत



VARANASI| में गुरुवार शाम को 172 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं और 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है ।

वाराणसी में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 9702 हो गया है । 192 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 181 स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 11 लोग स्वस्थ होने के बाद डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।

वाराणसी में वर्तमान में 1698 एक्टिव कोरोना केस हैं । वहीं कुल 7838 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में अब तक कुल 166 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।



No comments