VARANASI CORONA NEWS :- कोरोना काल में महीनों से बंद है भारत माता का मंदिर, सब्ज़ी बेचकर केयर टेकर कर रहे परि‍वार का गुजारा

VARANASI CORONA NEWS :- कोरोना काल में महीनों से बंद है भारत माता का मंदिर, सब्ज़ी बेचकर केयर टेकर कर रहे परि‍वार का गुजारा 

VARANASI| वैश्विक महामारी कोरोना काल में धर्म की नगरी काशी में सभी मंदिर और देवालय बंद किये गए थे। अनलॉक शुरू होने के बाद बारी बारी से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकटमोचन मंदिर और विश्वनाथ मंदिर बीएचयू भी खुल गया है, लेकिन शहर के बीचों बीच स्थित आज़ादी का इतिहास समेटे भारत माता मंदिर अभी तक पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। 

भारत माता मंदिर के न खुलने से सिर्फ पर्यटकों को ही मायूस नहीं होना पड़ रहा है, बल्कि इस मंदिर से गुजारा चलाने वाले लोगों के सामने आजीवि‍का का भी संकट उत्‍पन्‍न हो गया है। मंदिर के केयर टेकर मंदिर के बंद होने के बाद से बहुत परेशान हैं। केयर टेकर राजू सिंह ने बताया कि एक महीना तो जैसे तैसे गुज़रा चला पर उसके बाद घर चलाना मुश्किल हो गया, इसलिए अब इसी मंदिर के सामने स्थित चंदुआ सट्टी के सामने सब्ज़ी की दुकान लगाने को मजबूर हो गया हूँ। 

राजू सिंह ने भारत मंदिर को एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोलने की बात कही है। राजू ने कहा कि ताजमहल, सारनाथ, सारनाथ म्यूज़ियम पर्यटकों के लिए खोला गया है तो अब इसे भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाए।

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में देश की आज़ादी की भी कुछ निशानियां मौजूद हैं। इन निशानियों में सबस ख़ास है पूरे देश का अनोखा भारत माता मंदिर। इस मंदिर में मूर्ती नहीं है पर अखंड भारत का नक्शा मकरान मार्बल से बनाया गया। इस मंदिर में पूरे देश की आस्था है और आज़ादी के मतवाले इसे देख कर धन्य हो जाते हैं।


No comments