VARANASI CORONA NEWS :- कोरोना संक्रमण के साथ ही इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा
VARANASI CORONA NEWS :- कोरोना संक्रमण के साथ ही इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा
VARANASI| कोरोना संक्रमण के साथ ही इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। मंगलवार को बीएचयू सुपरस्पेशियलिटी में भर्ती तीन मरीजो की मौत हो गई जबकि 39 जीटीसी मिलिट्री हास्पिटल में भर्ती एक महिला समेत नौ लोग संक्रमित हुए है। इसके अलावा आईजी रेंज आफिस में तीन,पुलिस लाइन में दो मरीजों के साथ ही अलग -अलग जगहों से 207 लोगो मे संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को 3575 सैम्पल की रिपोर्ट मिली। मंगलवार को बीएचयू में भर्ती कर्मजीतपुर सुंदरपुर निवासी 73 वर्षीय महिला, चितूपुर निवासी 80 वर्षीय पुरुष और कोनिया निवासी 25 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। जिला जेल, छोटी पियरी में पांच महिलाएं संक्रमित हुई हैं। इधर मंगलवार को संक्रमित मिले 15 मरीजो का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है।स्वास्थ्य विभाग के लिए यह मरीज परेशानी का सबब बने हुए हैं।
खास बात यह है कि इन मरीजों में सात महिलाएं भी शामिल है, जिन्होंने अपना पता और नाम गलत बताया है। होम आइसोलेशन में 177 लोग स्वस्थ हुए और एक मरीज डिस्चार्ज किया गया। इस तरह कुल 11978 मरीजों में अब 10143 के डिस्चार्ज होने और 194 मौत के बाद 1641 एक्टिव केस हैं।इन जगहों पर मिले मरीजमंगलवार को स्वस्तिक गार्डेनिया, ककरमता,मंडुआडीह, दयाल एनक्लेव, राजेंद्र बिहार चितईपुर, कबीर चौरा, बीएचयू ओपीडी सर सुंदरलाल अस्पताल, फूलपुर, गंगोत्री बिहार, सुंदरपुर,रॉयल रेजिडेंसी महमूरगंज, जिला जेल में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। (कोरोना संक्रमण के साथ ही इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा)
इसके अलावा पहाड़िया, लक्ष्मणपुर, जेतपुरा, लोहता, पहाड़ी, हुकूलगंज भरथरा, राजेंद्र विहार सुंदरपुर, नागार्जुन गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, सिगरा नक्की घाट ब्रिज एनक्लेव सुंदरपुर ,लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर, मकबूल आलम रोड हुकूलगंज, शिव नगर कॉलोनी महमूरगंज में रहने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि सर्वोदय अस्पताल ,अवसान गंज, आवास विकास कॉलोनी ,पांडेय हवेली,पिशाच मोचन, विंध्यवासिनी नगर,नरिया बीएचयू, नर्सेज हॉस्टल लहरतारा में संक्रमित मरीज मिले हैं।
No comments