VARANASI। जिले में कोरोना संक्रमण ने तेजी से अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है। हर तरह की सावधानियां बरतने के बाद भी यह संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना संक्रमण पिंडरा तहसील तक भी पहुंच चुका है। पिंडरा तहसील में मंगलवार को एक कर्मचारी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे तहसील में हड़कंप मच गया।
पिंडरा तहसील में एक कर्मचारी के कोरना पॉजिटिव होने के बाद उपजिलाधिकारी मणिकंदन ए ने तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से तहसील को बंद करने का आदेश दे दिया है।
21 जुलाई से 23 जुलाई तक पिंडरा तहसील को पूर्ण रूप से बंद करने के बाद ही वहां सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया गया है और पूरे तीन दिनों तक सैनिटाइजेशन का कार्य चलेगा। तीन दिनों बाद पिंडरा तहसील कुछ नियमों और शर्तों के साथ खोला जाएगा।
No comments