VARANASI CORONA NEWS :- कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ता जा रहा है अब उसको लेकर के ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत।

 

VARANASI CORONA NEWS :- कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ता जा रहा है अब उसको लेकर के ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत।


VARANASI| कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ता जा रहा है अब उसको लेकर के ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले 3 दिनों से लगातार तीन- तीन मरीजों की मौत हो रही है, जबकि मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को बीएचयू में भर्ती सुसुवाही निवासी 33 वर्षीय पुरुष और बड़ा गांव निवासी 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती 59 वर्षीय निवासी महिला की मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 203 पहुंच गया है।

कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ता जा रहा है अब उसको लेकर के ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत।


उधर नरिया लंका में 4 महिलाओं समेत 6, रामनगर पीएसी, 39जीटीसी में दो जवानों,मंडलीय अस्पताल समेत कई जगहों से 197 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को 4014 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जबकि 4244 सैम्पल अलग अलग जगहों से लिया गया।होम आईसोलेशन में रहने वाले कुल 174 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि हॉस्पिटलों से कुल 38 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद कुल संक्रमित 12541 मरीजों में 10,766 766 डिस्चार्ज।

और 203 लोगों की मौत के बाद अब 1572 मरीज एक्टिव केस में है।कैंसर अस्पताल, डीएलडब्ल्यू में भी मिले मरीजनाटी ईमली में 1 साल से कम उम्र की बच्ची समेत तीन लोग, जवाहर नगर, इलियान कॉलोनी, कल्पना विहार कॉलोनी,अमरा, चितईपुर, कृष्णा रेजिडेंसी खोजवा, ग्रीन वैली, चितूपुर, हाइडल कॉलोनी डीएलडब्लू, भगवती नगर कॉलोनी, 36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर, नरिया,होमी भाभा कैंसर अस्पताल में दो लोग संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा रेलवे कॉलोनी लहरतारा, पंचकोशी, पांडेपुर, रोहनिया,मंडुआडीह में एक महिला समेत चार लोग और इंदिरा नगर में 6 साल की बच्ची समेत तीन लोग में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रज्ञा नगर नवादा,39 जीटीसी में दो जवान, डीएलडब्लू,मंडुआडीह, विक्रम नगर, स्वामी बाग, जय प्रकाश नगर कॉलोनी, कादीपुर, डीएलडब्ल्यू, मंडलीय अस्पताल, रामनगर में भी संक्रमित मरीज मिले हैं।

No comments