Varanasi corona news :- कोविड पेशेंट ने बनाया था अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का वीडियो, जानिये क्या है पूरा माजरा
Varanasi corona news :- कोविड पेशेंट ने बनाया था अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का वीडियो

Varanasi। बीते दिनों सोशल मीडिया पर पंडित दीनदयाल अस्पताल के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का वीडियो वायरल हुआ। देवाशीष चटर्जी नाम के एक मरीज ने खुद वीडियो बनाकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि यहां कर्मचारी मरीजों की मदद नहीं कर रहे। उसने ये भी आरोप लगाया कि यहां आधे घंटे में मेरी ऑक्सीजन पाइप भी बंद कर दी जा रही है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे।
वायरल वीडियो के बाबत जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शुक्ला से बातचीत की गई तो उन्होंने सर्वप्रथम बताया कि यह हॉस्पिटल एल 2 लेवल का ही है और यहां सांस लेने में दिक्कत चलना, फिरना मुश्किल आदि मरीज ही आते हैं। जो अन्य मरीज की अपेक्षा ज्यादा गंभीर रहते हैं। तो यदि मरीज स्वस्थ रहता तो वह हमारे पंडित दीनदयाल अस्पताल में ही क्यों आता।
उन्होंने वायरल वीडियो देखकर बताया कि यह मरीज इस वक्त हमारे हॉस्पिटल में है जो 30 अगस्त को एडमिट हुआ था और अब आज या कल की डेट में यह डिस्चार्ज हो जाएगा। मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य है और उन्होंने मरीज का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया और कहा कि आप मरीज से भी वर्तमान स्थिति जान लीजिए।
वहीं जब मरीज देवाशीष से बात की गई उन्होंने बताया कि मैं अगस्त कुंडा का रहने वाला हूं और बीते 30 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया था। पॉजिटिव आने पर मुझे दीनदयाल अस्पताल में एडमिट किया गया। अब मैं एकदम स्वस्थ हूं डॉक्टर कहते हैं एक-दो दिन में आप डिस्चार्ज हो जाएंगे।
No comments